Singrauli News : टीसी पर काउंटर साइन के लिए घूस लेने के आरोप में बीईओ वैढ़न कार्यालय में पदस्थ बाबू पर कार्रवाई हुई है। डीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने क्लर्क वंश बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए डीईओ कार्यालय में अटैच किया है। उधर, निलंबन आदेश आने के बाद से पैसा लेने के मामले में बदनाम हो चुके बीईओ कार्यालय के बाबुओं में हड़कंप मचा रहा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें टीसी पर काउंटर साइन के लिए बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू वंश बहादुर सिंह पैसा लेते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने सहायक संचालक शिक्षा आरडी साकेत के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर बीईओ वैढ़न कार्यालय भेजा था। जांच टीम ने पूछताछ व पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो सही पाया था। सहायक संचालक शिक्षा ने डीईओ को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की थी। जिसे डीईओ ने कलेक्टर को सौंपा था। शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने इसे शासकीय कर्तव्य के विरूद्ध पाते हुए क्लर्क वंश बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : कल सिंगरौली के ये 12 पहलवान उत्तराखंड में दिखाएँगे अपनी ताकत