Bharat Ratna : सचिन तेंदुलकर के बाद भारत सरकार टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी को भारत रत्न दे सकती है. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत रत्न मिला है।
अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है भारत रत्न(Now this player can get Bharat Ratna)
भारतीय टीम के पूर्व चैंपियन कप्तान एमएस धोनी ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच धोनी के करियर का आखिरी मैच था. जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, भारत सरकार धोनी को क्रिकेट में उनके ऐतिहासिक पलों के लिए भारत रत्न से सम्मानित कर सकती है।
आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फिर 2011 में वर्ल्ड कप जीता. वहीं, 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं और भारत सरकार उन्हें भारत रत्न दे सकती है.
धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर(Dhoni’s international career)
अगर हम धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए और धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक भी लगाए। वहीं धोनी ने टीम इंडिया के लिए 350 मैच खेले जिसमें उन्होंने 10773 रन बनाए. धोनी ने वनडे में 10 शतक लगाए हैं. इसी दौरान धोनी ने टीम इंडिया के लिए 98 मैच खेले जिसमें धोनी ने 1617 रन बनाए.