BCCI Chief Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता चुना है। अगरकर लंबे समय तक भारत के लिए खेल चुके हैं और वह अपने अनुभव से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। अगरकर से पहले लंबे समय तक कोई बड़ा नाम मुख्य चयनकर्ता के पद पर नहीं रहा है. इसके पीछे मुख्य चयनकर्ता की सैलरी को वजह बताया गया. लेकिन अब बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता की सैलरी तीन गुना कर दी है.
बताया जाता है कि कम सैलरी के कारण कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस पद में दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन अब बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता की सैलरी बढ़ा दी है. पहले मुख्य चयनकर्ता को सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता को पहले 1 करोड़ रुपये सालाना वेतन दिया जाता था, लेकिन अब इसे तीन गुना कर दिया गया है। ‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मुख्य चयनकर्ता को सालाना 3 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. वहीं चयन समिति के बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना वेतन दिया गया है, जिसमें भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि बाकी सदस्यों की सैलरी अभी तय नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें : India Pakistan Based Film : सनी देओल ने इन फिल्मों में पाकिस्तान की उखेड दी थी बखिया, ये रही लिस्ट