Canada Open 2023: कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सीधे गेम में जीत के साथ कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई। लेकिन पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन पारुपल्ली कश्यप यहां कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
कृष्णा और विष्णुवर्धन की दुनिया की 37वें नंबर की जोड़ी ने 32वें राउंड में चीनी ताइपे के चेन जी रे और लू चेन पर 21-14, 21-16 से जीत दर्ज की। युवा भारतीय जोड़ी का सामना अब दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हो सकता है।
पुरुष एकल स्पर्धा में, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यम दूसरे दौर में हार गए। लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले 36 वर्षीय कश्यप ने पहले दौर में जर्मनी के काई शेफर को 21-14, 22-20 से हराया लेकिन चीन के लेई लैन शी से 17-21, 20-22 से हार गए।
दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन, टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत और रुतिका शिवानी अपने-अपने मैच खेलेंगे।