Waterfalls In Maihar : अगर आप मध्य प्रदेश के मैहर कभी जाते हैं तो इन पांच जगह पर घूमना बिल्कुल ना भूले क्योंकि यह जगह जुलाई और अगस्त के महीने में और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं क्योंकि जब मानसून आता है तो इन जगहों की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है आपको शायद ही इन जगहों के बारे में जानकारी होगी तो चलिए अपने इस आर्टिकल में हम आपको उन खूबसूरत जगह के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बार्डी झरना
मध्य प्रदेश के मैहर में बार्डी झरना एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है लोग यहां बड़ी तादात में पहुंचते हैं और इस खूबसूरत झरने का लुफ्त उठाते हैं अगर आप भी कभी मैहर जा रहे हैं तो इस जगह पर एक बार जरुर विजिट करें और इस जगह से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर ऐतिहासिक नरसिंहगढ़ का किला भी देखने को मिलता है.
झझौआ झरना
अगर आप मैहर घूमने जाते हैं तो आपको झझौआ वाटरफॉल देखने जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह देखने में बहुत ही मनमोहक दिखता है और मानसून के समय में इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए खींचे हुए चले आते हैं.
रामपुर झरना
अपनी प्राकृतिक सुंदरता को समेटे मैहर में रामपुर का झरना बहुत ही फेमस है अगर आप मैहर आते हैं तो इस जगह पर एक बार जरूर आए यह शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह एक शांतिपूर्ण वातावरण में खूबसूरत दृश्य को समेटे हुए झरना है.
राजा बाबा झरना
अगर आप मैहर घूमने जाते हैं तो आपको राजा बाबा झरना जरूर देखना चाहिए यहां की खूबसूरती आपको मोहित कर लेगी और यह पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत अच्छी जगह है.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |