Bagdari Waterfall : मध्य प्रदेश में वैसे तो बहुत से घूमने की जगह है और मध्य प्रदेश में बहुत सी ऐतिहासिक जगह भी हैं लेकिन मध्य प्रदेश के अंदर कुछ ऐसी ऐसी खूबसूरत जगहें छुपी हुई है जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है आज हम आपको एक ऐसे ही खूबसूरत जगह के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही खूबसूरत दिखती है और यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है अगर आप बरसात में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए एक परफेक्ट जगह होगी.
Bagdari Waterfall कहां पर स्थित है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश के दमोह जिले में यह खूबसूरत सा वॉटरफॉल मौजूद है और यहां पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है अगर आप बरसात में इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए यह बहुत ही अच्छी जगह साबित होगी क्योंकि बगदरी जलप्रपात लगभग डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से गिरने वाला एक झरना है बगदरी जलप्रपात के आसपास कई रहस्यमई चट्टानें और जंगल भी पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.
खूबसूरती के साथ-साथ खतरनाक भी है Bagdari Waterfall
आपने सिंगरौली जिले से सटे रकशगंडा वॉटरफॉल के बारे में तो जरुर सुना होगा यह वॉटरफॉल बहुत ही खूबसूरत है लेकिन यह खतरनाक भी है ऐसे ही खूबसूरती और खतरनाक दोनों को समेटे हुए हैं बगदरी जलप्रपात यह वॉटरफॉल शहर से दूर जंगलों के बीच में स्थित है और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन यह खतरनाक भी बहुत है बरसात में यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है यह जगह इतना खतरनाक है कि यहां पर आने वाले सैलानियों को हर कदम संभाल संभाल के रखना पड़ता है हालांकि वन मंडल की तरफ से इस जगह पर सुरक्षा के कडे इंतजाम भी किए गए हैं इस जगह पर बरसात के समय में काफी ज्यादा हरियाली बढ़ जाती है और बरसात के समय में यहां पर बहुत ज्यादा सैलानी पहुंचते हैं.