Satjharia Waterfall singrauli : सिंगरौली जिले में वैसे तो कई घूमने के स्थान है लेकिन कल विश्व पिकनिक दिवस पर सिंगरौली जिले के कुछ पिकनिक स्पॉट की जानकारी दी गई है जिनमें आज हम आपके लिए एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी लेकर के आए हैं जो जगह बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है लोग अक्सर इस जगह पर पिकनिक मनाने जाते हैं लेकिन इस जगह के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं थी क्योंकि यह जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर है तो चलिए अपने इस लेख में आपको उस जगह के बारे में बताते हैं जिस जगह के बारे में जानकारी सामने आई है.
इस जहग पर तीन झीलों की सात धाराएं एक स्थल पर गिरती
सिंगरौली जिले के झुरही से सरई जाने वाले मार्ग में करीब 4 किमी. अंदर जाने पर सतझरिया नाम की जगह है। यहां तीन झीलों की सात धाराएं एक स्थल पर गिरती हैं। यही यहां का आकर्षण है। देवसर में रेही की तरफ जाने पर करीब 13-14 किमी. की दूरी पर सोन नदी के किनारे बैनाकुंड नाम का देवी स्थल है। वहां मंदिर भी है और मंदिर से लगा जंगल व नदी का किनारा है, जहां लोग पिकनिक मनाने भी जाते हैं। चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत सोन-गोपद संगम, बरदी का किला, मतिरंगा पहाड़ी, धौलागिरी पहाड़ नये दार्शनिक स्थलों व पिकनिक स्पॉट के रूप में चिन्हित किये गये हैं। पड़री में भगवान चतुर्भुज का मंदिर की तस्वीर प्रदेश के कैलेंडर में सामने आने के बाद यहां भी लोग परिवार, दोस्तों के साथ घूमने पहुंचने लगे हैं।