Singrauli News : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत तेन्दुहा पोड़ी में गोली मारकर लाले बंसल निवासी दुरदुरा की निर्मम हत्या किये जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुये गहरा शोक व्यक्त किया था।
मुख्यमंत्री ने उक्त घटना को दुखद मानते हुये मृतक के परिजनों को शासन की योजना की तहत 10 लाख रूपये सहायता राशि देने एक्स पर ट्वीट किया था। जहां सरई थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक असमन लाल अहिरवार ने सीएम के ट्वीट पर टिप्पणी किया था। मामला तूल पकड़ा और एएसआई को पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने आज निलंबित कर दिया.