Bollywood Kissa : रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) द्वारा निर्देशित ‘बागबान’ (Baghban) 2003 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों (Super Hit movies) में से एक है। फिल्म के जरिए हेमा (Hema malini) ने शानदार वापसी की. फिल्म में हेमा और अमिताभ ( Amitabh Bachchan) ने एक बुजुर्ग जोड़े की भूमिका निभाई, जो अपने स्वार्थी बच्चों की देखभाल करते हैं। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.
फिल्म ‘बागबान’ (Movie Baghban) की रिलीज के बाद अमिताभ (Amitabh Bachchan) और हेमा की केमिस्ट्री और रोमांस (Romance) के चर्चे थे। फिर जया (Jaya Bachchan) से पूछा गया कि उन्हें अपने पति के साथ हेमा की जोड़ी कैसी लगती है और क्या उन्हें उनकी केमिस्ट्री से जलन होती है। इस इंटरव्यू में जब जया से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में हेमा की जगह उन्हें अपने पति के साथ होना चाहिए था? इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि हेमा जी का रोल इतना सुन्दर है कि मैं इतनी खूबसूरत नहीं लग पाईं.
हेमा मालिनी के खूबसूरत होने की बात कहने के बाद जया बच्चन से पूछा गया कि क्या आपने मान लिया है कि आप हेमा मालिनी जितनी खूबसूरत नहीं हैं? हेमा आपसे भी ज्यादा खूबसूरत है? क्या आपको ईर्ष्या नहीं होती? इस संदर्भ में जया बच्चन ने कहा, ‘नहीं, मैंने ईर्ष्या नहीं की, क्योंकि मैंने अभिनय के बारे में बात नहीं की, मैंने सुंदरता के बारे में बात की।’
फिल्म ‘बागबान’ के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि पहले वह इसमें काम नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार निभाना पसंद नहीं था. हालांकि, अपनी मां के कहने पर उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कह दिया. दरअसल, जब रवि चोपड़ा हेमा को फिल्म की कहानी सुना रहे थे तो उनकी मां भी मौजूद थीं। जब हेमा ने फिल्म के लिए मना कर दिया तो उनकी मां ने उन्हें रोकते हुए कहा कि तुम्हें यह फिल्म जरूर करनी चाहिए, कहानी अच्छी है। इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.