Bollywood Kissa : बागबान फिल्म (baghban movie) जो 2003 में रिलीज हुई थी, अब 20 साल पूरी हो गए हैं। इस फिल्म (Movie) के सितारे अब इसकी 20वीं सालगिरह (20th anniversary) मना रहे हैं और इस फिल्म से जुड़ी अपनी-अपनी यादें साझा कर रहे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) से लेकर समीर सोनी (Sameer Soni) तक ने सोशल मीडिया (social media) पर इस फिल्म के साथ जुड़े कुछ अपने अनुभव साझा किया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘बागबान’ (baghban movie) 2003 की सुपरहिट फिल्म (superhit film) थी। इस फिल्म का निर्देशन रवि चोपड़ा (Directed by Ravi Chopra) ने किया है. मुख्य भूमिका में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन (Hema Malini and Amitabh Bachchan) दोनों चार बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। फिल्म में सलमान खान, परेश रावल, महिमा चौधरी, रिमी सेन, आशरानी, समीर सोनी, अमन वर्मा, साहिल चड्ढा और दिव्या दत्त जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
फिल्म में हेमा-अमित (Hema Malini and Amitabh Bachchan) की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। हेमा मालिनी के पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने यह फिल्म नहीं देखी है, आखिर धर्मेंद्र ने यह खूबसूरत फिल्म क्यों नहीं देखी? हालांकि इस सवाल पर धर्मेंद्र ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने हाल ही में इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा जाता है कि ‘बागवान’ की सफलता के दौरान ऐसी अफवाहें थीं कि हेमा और अमिताभ के बीच की केमिस्ट्री के कारण धर्मेंद्र कभी यह फिल्म नहीं देखना चाहते हैं। ‘लेहरन रेट्रो’ में जब हेमा मालिनी से ये सवाल पूछा गया तो हेमा हंस पड़ीं और बोली ‘मैं यह नहीं जानती। मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती वहीं एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है.