Bollywood Kissa : बॉलीवुड (Bollywood) में ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) एक ऐसी फिल्म है जिसका जिक्र आज भी किया जाता है. 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में राखी का ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे… मेरे बेटे आएंगे’ का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था।
ये डायलॉग हम सभी बार-बार सुनते रहते हैं. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan,), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इस फिल्म के 28 साल बाद आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
Contents
Bollywood Kissa : बॉलीवुड (Bollywood) में ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) एक ऐसी फिल्म है जिसका जिक्र आज भी किया जाता है. 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में राखी का ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे… मेरे बेटे आएंगे’ का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था।ममता कुलकर्णी ने शाहरुख-सलमान पर बजाई सीटीममता ने सलमान और शाहरुख को लगाई फटकारफिर ममता कुलकर्णी की चाल गलत पड़ गईकाजोल नहीं बल्कि जूही चावला थीं पहली पसंद
ममता कुलकर्णी ने शाहरुख-सलमान पर बजाई सीटी
फिल्म ‘करण अर्जुन’ में एक गाना है ‘अजा-अजा भनरा पा ले’, सभी के स्टेप्स सही नहीं होने के कारण इस गाने को बार-बार रीटेक किया जा रहा था। इस गाने के एक हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाद सभी लोग आराम कर रहे थे. तभी ममता कुलकर्णी ने सीटी बजाकर शाहरुख खान और सलमान खान को अपने पास बुलाया. पहले तो उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उसे ऐसे बुलाया जा रहा है, लेकिन वहाँ उसके अलावा कोई और नहीं था। जब शाहरुख ममता के पास पहुंचे तो ममता ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
ममता ने सलमान और शाहरुख को लगाई फटकार
जैसे ही शाहरुख और सलमान ममता कुलकर्णी के पास पहुंचते हैं तो ममता कहती हैं कि इस गाने में मेरे स्टेप्स परफेक्ट हैं, लेकिन तुम लोगों की वजह से गाना खराब हो रहा है। कल फुल रिहर्सल लेकर आना. ममता की डांट का सलमान और शाहरुख पर ऐसा असर हुआ कि दोनों सुबह 5 बजे उठकर प्रैक्टिस करते थे और फिर सेट पर आ जाते थे, लेकिन असली मजा तो तब आया जब फाइनल शूट हो रहा था।
फिर ममता कुलकर्णी की चाल गलत पड़ गई
‘आजा-आजा भानादा पा ले’ गाने के आखिरी पार्ट की शूटिंग के दौरान गाने के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने ममता कुलकर्णी से कहा कि ‘ये दोनों लड़के परफेक्ट स्टेप्स कर रहे हैं, आपके स्टेप्स गलत हैं।’ सलमान और शाहरुख एक दूसरे को गर्व से देखते रहे. इस पूरे वाकये को शाहरुख और सलमान ने ‘बिग बॉस’ के मंच पर खुशी-खुशी शेयर किया.
काजोल नहीं बल्कि जूही चावला थीं पहली पसंद
28 साल पहले जब सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर ‘करण अर्जुन’ रिलीज हुई थी तो जबरदस्त हिट रही थी। राकेश रोशन पहले फिल्म में काजोल की भूमिका के लिए जूही चावला को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश जूही ऐसा नहीं कर पाईं, इसलिए काजोल को कास्ट किया गया। वहीं इस फिल्म में उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस नगमा की जगह एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने ले ली थी. खैर, फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की वजह से यह फिल्म 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी।