Singrauli NCL Mine Accident : सिंगरौली। एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में बुधवार सुबह लगभग 11.30 पर परियोजना के सीएचपी में कार्य कर रहे दो संविदा श्रमिकों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी। पूरा मामला एनसीएल के दुद्धीचुआ कोयला खदान का है जहां सीएचपी में कार्य कर रहे दो मजदूरों की ऊँचे स्थान से गिर कर मौत हो गई है। हालांकि मौत के बाद दोनों मृतक का शव नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुखराम पिता सुखदेव उम्र 40 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैग बस्ती जयंत जो की वेल्डर का काम कर रहा था जबकि दूसरे मृतक की पहचान बिरसा उड़या पिता बुद्ध राम उम्र 50 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत जो की हेल्पर का कार्य करता था के रूप में हुयी है।
घटना की जानकारी जैसे ही सहकर्मियों सहित मृतकों के परिजनों को लगी भारी संख्या में नेहरू अस्पताल के परिसर में पहुंचे। मौके पर पहुंची जयंत चौकी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षा के लिये भिजवा दिया तथा हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
NCL की लापरवाही से आये दिन होती रहती है दुर्घटना
एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। एनसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की सुरक्षा के लिए लाखों करोड़ो रूपये खर्च किये जाते हैं इसके बावजूद हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी कुछ माह पहले ही एनसीएल खदान में एक हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिस प्रकार से आज हादसा हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीएल में कार्य कर रही कंपनी सुरक्षा मापदंडों का पालन नही करती हैं जिस कारण यह हादसा हो गया।
अधिकारीयों ने कहा जांच करवाएंगे
घटना के संबंध में एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे दुद्धिचुआ परियोजना के ओल्ड सीएचपी में फायर हाइड्रेट में वेल्डिंग करते वक्त गिरने से हुई दुर्घटना में मेसर्स भास्कर एंटरप्राइजेज के दो संविदा कर्मी बिरसा ओराँव उम्र 35 व सुखराम उम्र 49 का दुखद निधन हो गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर एनसीएल प्रबंधन गहरा शोक प्रकट करता है व इस दुःख की घड़ी में हम उनके परिवारजनों व शुभेक्षुओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। कर्मियों के नियमानुसार समस्त प्रतिकर के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था की गई है। घटना की जानकारी सुरक्षा संबंधी नियामक संस्था डीजीएमएस को दी जा चुकी है। इसके साथ एनसीएल भी घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा रही है।
झारखण्ड से मजदूरी करने आये थे श्रमिक
एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में हादसे का शिकार हुये सुख राम पिता सुखदेव बंडीर, बिरसा उड्या पिता बुधराम बेल्डर व हेल्पर के रूप में संविदा पर कार्य करते थे। दोनों श्रमिक ग्राम खुट्टी, झारखण्ड के निवासी बताये जाते हैं। दोनों श्रमिक झारखण्ड से रोजी के लिए सिंगरौली पहुंचे थे और सरसवाह लाल बैगा बस्ती में रहकर संविदा पर कार्य करते थे। परिवार का पालन करने के लिए सैकड़ो किलोमीटर का फासला तय कर सिंगरौली जिले के जयंत में रहकर ठेके पर काम करते थे। दोनों श्रमिकों की मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एनसीएल के सेफ्टी विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब के परिवार को भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : नगरनिगम एक्शन मोड में, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई तेज, आज हुयी कार्यवाई
ये भी पढ़ें : OBC Certificate: 2010 से 2024 के बीच जारी किए गए लाखों ओबीसी प्रमाण पत्र हुए अमान्य, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला