Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। एनसीएल की निगाही परियोजना में कार्य कर रही सिक्कल लॉजिस्टिक व कंडोई ट्रांसपोर्ट के खिलाफ 18 जून से विस्थापित अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुये भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के जिला सचिव अक्षय कुमार भारती ने बताया कि मुहेर के विस्थापितों ने उपखंड अधिकारी को धरना-प्रदर्शन की जानकारी दी है। उन्होने बताया कि एनसीएल निगाही में कार्यरत सिक्कल लाजिस्टिक एवं कन्डोई ट्रांसपोर्ट के द्वारा मुहेर के विस्थापित, हेल्पर एवं ड्राइवर तथा सिक्कल के पुराने मजदूरों जिन्हें आज तक रोजगार नहीं दिया गया और उन्हें पीएफ की राशि भुगतान भी नहीं की गयी। उल्टे बाहरी दलालों द्वारा एक से दो लाख रूपया लेकर गैर विस्थापित व अन्य राज्यों से आये युवकों को नौकरी दी जा रही है।
उक्त वीडियो एवं लिस्ट जारी होने के बावजूद एनसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की है। उक्त भ्रष्टाचार तथा विस्थापितों को हक दिलाने के लिए 18 जून को सुबह 9 बजे से माइंस के कटिंग एरिया में अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल किया जायेगा। अक्षय कुमार ने बताया कि प्रस्तावित काम बंद हड़ताल में यदि कोई परिस्थिति निर्मित होती है तो उसकी जिम्मेदारी एनसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की होगी।