Solar Insect Trap : भारत एक कृषि प्रधान देश (agricultural country) है लोग यहाँ अलग अलग प्रयोग भी करते रहते हैं और अपनी खेती को बचाने के लिए कई आविष्कार (Invention) भी कर दिए हैं ऐसे ही एक कर्नाटक (karnataka news) के किसान एमजी करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) अपने अनार के खेत (Pomegranate fields) में कीड़ों के आक्रमण के कारण काफी परेशान थे। जब उन्होंने इन कीड़ों से निपटने का तरीका पूछा, तो उन्हें बताया गया कि इसके लिए लाखों रुपए के कीटनाशक (pesticides) का उपयोग करना होगा। करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) ने इस पर विचार किया, लेकिन वह एक गरीब किसान (poor farmer) थे और उनके पास ऐसे बड़े खर्चे के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्हें लोन लेना पड़ता। लगातार कई प्रयासों के बाद, कर्नाटक के किसान करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) के अनार की खेती में सुधार नहीं हो सका, जिससे उन्हें बहुत निराशा हुई और वे कीड़ों को मारने के तरीके की खोज में जुट गए।
अनार की खेती (farming of pomegranate) के बिगड़ने के कारण कर्नाटक के इस किसान को रात भर नींद नहीं आई, वे बहुत दुखी थे और जानने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे वे कीड़ों के हमले को रोक सकते हैं, कुछ दिनों तक कर्नाटक के किसान करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) यही सोचते रहे और एक दिन उन्हें इसका समाधान मिला। करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) के खेतों में एक छोटी सी झोपड़ी थी, जिसमें कोई बिजली नहीं थी। वहां एक सोलर बल्ब लगा हुआ था, उन्होंने देखा कि जब वह बल्ब जलता है, तो कीड़े उसकी ओर आकर्षित होते हैं। अगले दिन करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) ने बाजार से एक सामान्य डीसी सोलर बल्ब खरीदा और उसे एक बाल्टी में लगाकर तीन-चार दिन के लिए जलाकर छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने देखा कि बाल्टी में बहुत सारे कीड़े मर चुके थे।
इसके बाद उन्होंने इन कीड़ों को इकट्ठा किया और उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र (Agricultural Science Center) ले गए। करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) ने वहां एक वैज्ञानिक से पूछा कि ऐसा क्यों हुआ? उन्हें वैज्ञानिक ने बताया कि आप अलग-अलग ऊंचाइयों पर अलग-अलग रंगों की रोशनी लगाकर इस प्रयोग को जारी रखें, फिर ही कुछ निष्कर्ष निकाल सकते हैं, कुछ समय के बाद करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) ने एक छोटा सा सोलर ट्रैप विकसित किया। इस Solar Trap की प्रोग्रामिंग की गई और इसकी लागत करीब ₹3500 थी। अब कर्नाटक के किसान करीबसप्पा (Farmer MG Karibsappa) एक कंपनी चला रहे हैं, जो इस प्रकार के सोलर इंसेक्ट ट्रैप का निर्माण कर रही है।
कर्नाटक के किसान करीबसप्पा की कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Lakshmi Organic) हर साल दो करोड़ रुपए का व्यापार कर रही है। खेतों में कीड़ों को मारने वाले इस Solar Trap को अब तक छह राज्यों के 16000 किसानों तक पहुंचाया गया है। हाल में, यह सोलर इंसेक्ट ट्रैप (solar insect trap) मलेशिया, ब्रिटेन, बहरीन, नेपाल, और ऑस्ट्रेलिया के कुछ किसानों के पास भी पहुंचा है।