Pawan Singh : बिहार की की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह के ऊपर एक बड़ी कार्यवाही कर दी गई है और अब यह देखना होगा कि पवन सिंह इस कार्यवाही को कैसे देखते हैं आपको बता दें की पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर बीजेपी से लोहा ले लिया है और बीजेपी अब कड़े एक्शन के मूड में आ चुकी है और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा उनसे नाराज है और अब बीजेपी ने उनके ऊपर एक बड़ी कार्यवाही की है।
भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निकाला
पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. दरअसल पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कई बार पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है. काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.