KBC : बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) में भाग लेकर करोड़ों कमाने का सपना हर किसी का होता है। कुछ लोग इसके जरिए पुरस्कार राशि तक पहुंचते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में आपको कितनी पुरस्कार राशि (prize money) मिलती है? जीती हुई रकम पर कितना इनकम टैक्स देना होगा?
वास्तव में, आयकर अधिनियम (income tax act) के अनुसार, पुरस्कार राशि भी कर योग्य है। अब आप सोच रहे होंगे कि इनाम की रकम जीतने वाले पर स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है, तो आप गलत हैं। आयकर विभाग इस राशि पर एक स्लैब के बजाय 30 प्रतिशत का प्रत्यक्ष कर लगाता है। इतना ही नहीं, कलेक्ट किए गए टैक्स पर 4 फीसदी सेस भी लगाया जाता है.
कितना इनकम टैक्स कटेगा?
Income Tax नियमों की बात करें तो Kaun Banega Crorepati के 15वें सीजन के पहले करोड़पति विजेता जसकरण को 1 करोड़ रुपये जीतने पर 30 फीसदी टैक्स यानी 30 लाख रुपये सीधे चुकाने होंगे. इतना ही नहीं, जीत की राशि 50 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको कटौती पर 10 फीसदी सरचार्ज भी देना होगा. 1 करोड़ रुपये से अधिक की रकम पर यह सरचार्ज 15 फीसदी रहता है. इस प्रकार, आपको 30 लाख रुपये का 10% यानी 3 लाख रुपये सरचार्ज के रूप में भी देना होगा.
सेस चुकाने के बाद कितना बचेगा?
अब आपको काटे गए कुल टैक्स पर 4 फीसदी सेस देना होगा. शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में उपकर एकत्र किया जाता है। इस तरह आपको 33 लाख रुपये के टैक्स पर 4 फीसदी सेस भी देना होगा, जो 1.32 लाख रुपये होगा. इस तरह आपको 1 करोड़ रुपये पर कुल 34.32 लाख रुपये टैक्स देना होगा। आपके हाथ में सिर्फ 65.68 लाख रुपये आएंगे.
ये भी पढ़ें : Ajay Devgn Movie Maidaan : रिलीज होने से पहले ही अजय देवगन की फिल्म मैदान ने लगाई आग जाने कब होगी रिलीज