Bollywood Kissa : फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) से नाना पाटेकर (Nana Patekar) लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। एक्टर पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थे. ‘द वैक्सीन वॉर’ का प्रमोशन करते हुए नाना पाटेकर ने अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े कई यादगार किस्से शेयर किए.
टीवी चैनल आजतक (aajtak) से बातचीत के दौरान नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने बताया कि 1999 में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा पहली बार मां बनीं, तब ‘कोहराम’ की शूटिंग चल रही थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नाना बनने को लेकर उत्साहित हैं और सेट पर मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटकर खुश हैं।
फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) से कहा कि मैं नाना बन गया हूं, तो नाना ने जवाब दिया, आपको कितने साल लग गए? मैं तो बचपन से ही नाना हूँ। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या वह बचपन से ही गंभीर इंसान थे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने इस घटना का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : क्या हुआ था जब रेखा ने खुलेआम किया था अपने प्यार का इजहार, जया बच्चन को लेकर भी दिया था बड़ा बयान
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Movie : अमिताभ बच्चन की इस सात करोड़ी फिल्म ने बटोर लिए थे 70 करोड़, गाने ने को दिलाई अलग पहचान