Amitabh Bachchan News : बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दुनिया के हर कोने में भारतीय फैंस के बीच अमिताभ बच्चन के लिए वैसी ही दीवानगी देखी जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी और आपकी तरह तालिबान भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बड़े फैन हैं.
हाल ही में तालिबान जनसंपर्क विभाग (Taliban Public Relations Department) ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर अभिनेता (Amitabh Bachchan) की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अभिनय और व्यक्तित्व की तारीफ की. साथ ही इस पोस्ट में दावा किया गया है कि 1980 में अमिताभ बच्चन को अफगान नागरिकता दी गई थी.
तालिबान पीआर विभाग (Taliban Public Relations Department) ने अपने एक्स हैंडल (x handle) पर लिखा, “अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक भारतीय अभिनेता और व्यक्ति हैं जिन्हें अफगानिस्तान में काफी पसंद किया जाता है। कम ही लोग जानते हैं कि वह मानद अफगान नागरिक हैं। जब उन्होंने 1980 के दशक में हमारे गौरवशाली देश का दौरा किया, तो राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने उन्हें यह विशेष सम्मान प्रदान किया।
इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (social media platform x) पर हड़कंप मच गया है. इस पोस्ट पर फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई फैंस ने तालिबान के इस अकाउंट को फर्जी बताया तो कई फैंस ने इस पर मजेदार कमेंट किए.