Amitabh Bachchan News : आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड तक पहुंचाने का काम उनके छोटे भाई अजितव ने ही किया था, जो उनसे 5 साल छोटे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक ही स्कूल-कॉलेज में पढ़ते थे और फिर दोनों कोलकाता चले गए, जहां दोनों साथ काम कर रहे थे, लेकिन अमिताभ (Amitabh Bachchan) का मन फिल्मों में था, वह एक्टर बनना चाहते थे, फिर उनके भाई अजितव ने उन्हें भेजना शुरू किया। अमिताभ (Amitabh Bachchan) की फिल्म को शुरू में निर्माताओं ने अस्वीकार कर दिया था, लेकिन अंततः अमिताभ की एक फिल्म को चुना गया।
जैसे ही अमिताभ (Amitabh Bachchan) की फिल्म चुनी गई, उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर की गई और फिर उनका फिल्मी करियर चल पड़ा। कुल मिलाकर अमिताभ (Amitabh Bachchan) का हीरो बनने का सपना जरूर था, लेकिन उसे पूरा किया उनके भाई अजितव ने। फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ मुंबई आ गए, लेकिन अजितव कोलकाता में ही काम करते रहे, लेकिन जब अमिताभ एक मशहूर अभिनेता बन गए, तो अजितव भी अजितव का सारा काम देखने के लिए मुंबई आ गए, भले ही कोई अमिताभ से मिलना चाहता हो। उसे बोलना था, पहले अजितव से संपर्क करना था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजितव मुंबई में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के मैनेजर के तौर पर काम करने लगे।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्मों में सक्रिय रहने के बावजूद जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) राजनीति में आए तो अजितव देश छोड़कर लंदन चले गए, जहां उन्होंने बिजनेस शुरू किया। ऐसा भी कहा जाता है कि अजितव के बिजनेस में अमिताभ (Amitabh Bachchan) का पैसा लगा था.
उस समय अजितव का वहां काफी नाम था, लाखों रुपए का बिजनेस था और इस बिजनेस में उनकी पत्नी रमौला भी उनकी मदद करती थीं। कथित तौर पर जब बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम आया तो दोनों भाइयों के बीच मतभेद हो गए और इसका असर अजितव के व्यवसाय पर पड़ा, जिसके कारण उन्हें लंदन से बेल्जियम जाना पड़ा, हालांकि बाद में इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी। .
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ (Amitabh Bachchan) के बीच दूरियां तब बढ़ने लगीं जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) की जिंदगी में कुछ राजनीतिक रूप से जुड़े दोस्त आए। बाद में जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने अपनी कंपनी शुरू की तो अजितव भी उसमें पार्टनर थे, लेकिन कंपनी चल नहीं पाई। दोनों भाइयों के बीच झगड़े की एक बड़ी वजह ये भी थी.
तभी से दोनों भाइयों के बीच दूरियां बढ़ गईं. कहा जाता है कि दोनों भाई अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को खुश रखने के लिए साथ रहते थे, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद दोनों अलग हो गए और अजितव ऐश्वर्या और अभिषेक की सगाई में भी शामिल नहीं हुए, हालांकि यह भी दावा किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब दोनों भाइयों के बीच सबकुछ ठीक है और अजितव खुद 2007 में लंदन से भारत लौट आए। उन्होंने अपनी पत्नी रमोला को भी तलाक दे दिया। अजितव और रमोला के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। इनमें से एक बेटी नैना की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है और इस शादी में दोनों भाई लंबे समय बाद एक साथ नजर आए।