Bollywood Kissa : बॉलीवुड (Bollywood) में आने वाले कलाकारों का सपना जरूर होता है कि उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे मेगास्टार (megastar) के साथ फिल्म करने का मौका मिले। यदि आप फिल्म नहीं बना सकते, तो कम से कम स्क्रीन शेयरिंग प्राप्त करें।
लेकिन टीवी और फिल्म अभिनेता अमन वर्मा (film actor aman verma) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म करना बड़ी गलती मानते हैं. यह भी एक संयोग ही है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमन वर्मा का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है और जिस फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला, उसके लिए अमन वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है
Contents
वह कौन सी फिल्म थी?
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) स्टारर बागबान रिलीज हो गई है। इस फिल्म में और भी कई कलाकार थे. इस फिल्म में अमन वर्मा का भी अच्छा रोल था. सितारों से सजी भीड़ में भी अमन वर्मा को पर्याप्त स्क्रीन स्पेस मिलता है। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बड़े बेटे बने थे।
अमन वर्मा (Aman Verma) इस फिल्म को एक गलती जरूर मानते हैं लेकिन इसका कारण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) या हेमा मालिनी (Hema Malini) से जुड़ा नहीं है। एक इंटरव्यू में अमन वर्मा (Aman Verma) ने खुद बताया था कि इस फिल्म को अपनी गलती मानने की वजह रिमी सेन थीं।
इस फिल्म में रिमी सेन ने अमन वर्मा की बेटी का किरदार निभाया था. अमन वर्मा के मुताबिक, तब उनकी उम्र महज 30 साल थी। ऐसे में बड़ी बेटी का पिता बनने से उनकी छवि पर मुहर लग जाती है और उन्हें ऐसे ही ऑफर मिलने लगते हैं. फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा से दोस्ती के चलते अमन वर्मा ने यह फिल्म की, लेकिन तस्वीर कुछ और निकली, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हम आपको बता दें कि अमन वर्मा ने सास कभी कवि बहू थी सीरियल में भी अहम भूमिका निभाई थी.