Superhit in 1994 : 1994 में बॉक्स ऑफिस (box office) पर एक ऐसी मूवी आई जिसे देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू और जुबां पर गाने आ गए। वो फिल्म थी ‘दिलवाले’, इस फिल्म को बनाने के बाद डायरेक्टर हैरी बावेजा (Harry Baweja) बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।
दिलवाले (Dilwale) की कहानी में रोमांस, धोखा, चाहत, सच्ची दोस्ती और एक ईमानदार पुलिसवाले की छवि को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन (Ajay Devgan, Sunil Shetty and Raveena Tandon) मुख्य कलाकार थे। फिल्म में अजय-रवीना की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। सुनील शेट्टी ने पुलिस अधिकारी की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया।
‘दिलवाले’ (Dilwale) की कमाई की बात करें तो यह फिल्म करीब 2 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनिया भर में इसका कलेक्शन लगभग 12 करोड़ रुपये था। यानी कि 6 गुना यह उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों (indian movies) में से एक थी।
‘दिलवाले’ से पहले अजय ने लगातार 8 फ्लॉप फिल्मों से नकारात्मक सुर्खियां बटोरीं। उनकी ‘जिगर’ (1992), ‘दिव्य शक्ति’ (1993), ‘प्लेटफॉर्म’, ‘शक्तिमान’, ‘दिल है बेताब’, ‘बेदर्दी’, ‘एक ही रास्ता’, ‘धनवान’ जैसी फिल्में बेकार साबित हुईं, लगातार 8 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अजय काफी निराश हो गए थे। ऐसे में अगर उन्हें ‘दिलवाले’ जैसी फिल्म नहीं मिलती तो उनके करियर को और ज्यादा नुकसान होता। हालांकि, दिलवाले में मानसिक रोगी का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्होंने खूब सराहना बटोरी.
यह फिल्म अजय के साथ-साथ सुनील शेट्टी के करियर के लिए भी काफी मददगार साबित हुई। अगर ये कहा जाए कि ये उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी तो इसमें कोई शक नहीं होगा. क्योंकि सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान (1992) के बाद उनकी अगली दो फिल्में वक्त है हमारा और पहचान बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं। ये दोनों फिल्में 1993 में रिलीज हुई थीं। ‘दिलवाले’ की बदौलत सुनील शेट्टी ने 1994 में फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता।