Bollywood Kissa : बॉलीवुड गाने (bollywood songs) किसको पसंद नहीं आते, कुछ गाने ऐसे हैं जो सदाबहार हैं, जब भी आप उन्हें सुनते हैं तो वे आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। एक ऐसी दुनिया जो हर किसी की है. जिसमें ढेर सारा प्यार, रोमांस और अपनापन शामिल है। ऐसा ही एक गाना है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राखी का, जो जब भी बजता है आपको एक काल्पनिक दुनिया में ले जाता है।
यह गाना 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी कभी’ का है। फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. ‘कभी कभी’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor), राखी, वहीदा रहमान (Waheeda Rehman), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह मुख्य भूमिका में नजर आये थे। फिल्म का संगीत खय्याम ने दिया है और गीत साहिर लुधियानवी ने लिखे हैं। यह फिल्म 27 फरवरी 1976 को रिलीज हुई थी।
जैसा कि अक्सर होता है यश चोपड़ा की फिल्मों के गाने जबरदस्त हिट रहते हैं. इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ. इसके गाने बहुत लोकप्रिय हैं. प्यार के रंग में रंगे इन गानों का जादू आज भी कम नहीं हुआ है. फिल्म का एक गाना ‘कभी कभी” काफी लोकप्रिय हुआ था।
फिल्म में यह गाना राखी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है। यह गाना मशहूर गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की अनोखी रचना मानी जाती है. यह गाना उनकी काव्य पुस्तक तल्खियां से लिया गया है। इसमें उर्दू के बहुत सारे शब्द थे, लेकिन गायन के लिए इसे सरल बनाया गया और यह गाना कभी-कभार ही सुना जाता था। साहिर लुधियानवी का 1976 में 59 साल की उम्र में निधन हो गया।
कभी-कभी संगीत के बारे में मज़ेदार कहानियाँ बताई जाती हैं। कहा जाता है कि खियाम ने 1962 में इस गाने को एक फिल्म में शामिल करने का फैसला किया था. वह इस गाने को चेतन आनंद की फिल्म काफिर में शामिल करना चाहते थे और इसे गीता दत्ता और सुधा मल्होत्रा की आवाज में रिकॉर्ड भी किया था. लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. जब फिल्म नहीं बनी तो गाना भी बंद हो गया। लेकिन जब कभी कभी बनी तो खियाम ने गाना यश चोपड़ा को दे दिया। इस गाने को लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था। इसके बाद ये गाना इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ें : Bollywood Action : अजय देवगन के इस वीडियो को देखकर फैंस हुए हँसते हँसते पागल, बोले ये विमल गुटखा का कमाल है
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : गाँव में गाये जाने वाले इस गाने को फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गाया, फिल्म मेकर को हुआ जबरदस्त फायदा