Bollywood Kissa : कादर खान (kader khan) को उनके अभिनय और हिट डायलॉग व्रैटिंग के लिए प्रसिद्धा जाता है, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि 1970 के दशक में उन्होंने कुछ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे थे, जैसे ‘सुहाग’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘अमर अकबर एंथोनी’, जिन्में उनके डायलॉग अत्यंत प्रशंसा प्राप्त किए थे।
फिल्म ‘तेरे नाम’ फिल्म के अभिनेता सलमान खान के साथ, सरफराज खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं, जिनका चरित्र असलम शेख के रूप में था। इस फिल्म ने उन्हें भी लोकप्रियता दिलाई, और उन्होंने यह भूमिका यदि बेहतरीन ढंग से निभाई।
कादर खान ने सुनाई अमिताभ के अभिमान की कहानी
एक टीवी इंटरव्यू में kader khan ने Amitabh Bachchan के ‘गुरुर’ की कहानी के साथ-साथ अपनी और अमिताभ (Amitabh Bachchan) की दोस्ती की कहानी भी सुनाई। ‘ऑलराउंडर’ कादर खान ने बताया कि कैसे उनका अच्छा रिश्ता मिनटों में खत्म हो गया और फिर उन्होंने सालों तक साथ काम नहीं किया।
दो शब्दों ने बिगाड़ दिया समीकरण
दरअसल, बिग बी के राजनीति में आने के बाद इनके बीच समीकरण बिगड़ गए। पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उन्हें अमित कहकर बुलाता था, लेकिन एक दिन जब मैंने उन्हें अमित कहा तो उन्हें अच्छा नहीं लगा।’ एक दक्षिणी निर्माता ने मुझसे पूछा, ‘क्या आप सर जी से मिले हैं?’ ‘मैंने पूछा ‘कौन सर?’ वह चौंक गया और बोला, ‘सर जी, आपको नहीं मालूम?’ अमिताभ बच्चन।’ मैंने उससे कहा, ‘मैं उसे अमित कहता हूं, वह एक दोस्त है।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, आप उन्हें हमेशा सर ही कहते हैं, अमित नहीं, अब वह काफी बड़े आदमी हैं।’
कादर खान अमिताभ को ‘सर जी’ क्यों नहीं कह सके?
कादर खान ने यह भी कहा, ‘अमिताभ हमारे पास आ रहे थे और मैंने सोचा कि मैं उन्हें बाकी लोगों की तरह ‘सर जी’ कहूंगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। उस दिन के बाद से मैंने उसे कभी फोन नहीं किया और उसने मुझसे कभी बात नहीं की।’ किसने कहा क्या कोई अपने दोस्त को, अपने भाई को किसी और नाम से बुला सकता है? उनका उनसे आगे कोई संपर्क नहीं था. इसलिए मैं ‘खुदा गवाह’ में नहीं था तो उसका आधा भाग ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में लिखा। मैंने कई और फिल्मों पर काम करना शुरू किया, लेकिन फिर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : 72 billion box office collection : इस फिल्म ने सबको बनाया दीवाना 72 अरब का कलेक्शन कर किया हैरान
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : जिसने अमिताभ बच्चन को कहा था अपना दूसरा बेटा, उसी के साथ अभिताभ ने की कभी माफ़ ना करने वाली गलती
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : इस फिल्म से अमिताभ बच्चन बने थे गुस्सैल एक्टर से रोमांटिक हीरो, बॉक्स ऑफिस पर जमकर बरसे नोट
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की पक्की दोस्ती के बाद भी सन्नी देओल क्यों बच्चन परिवार से हैं गुस्सा
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : इन शर्तों पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की हुयी थी शादी