Rakhi sawant video : आज देश में विजयादशमी (Vijayadashami) का त्योहार मना जा रहा है और इस खास दिन पर सब एक-दूसरे को बधाई देते हैं, इस पर्व की खुशी का स्वागत करते हैं। साथ ही, बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) भी इस अवसर पर सोशल मीडिया पर विशेष मैसेज और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
हालांकि इस दिन विजयादशमी (Vijayadashami) के रूप में हीरोइन राखी सावंत (Rakhi sawant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को रावण के अवतार में पेश कर रही है। इस वीडियो में वह फैन्स को दशहरे की शुभकामनाएं दे रही है, जिससे सोशल मीडिया (social media) पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/CyxwAt0qqla/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इस वीडियो के बाद, लोगों ने व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं दी हैं, और कुछ लोग इसे मजेदार तरीके से ट्रोल कर रहे हैं। यह एक मनोरंजनीय मौका है, और सबके बीच खुशियों की भावना भरी हुई है।
सोशल मीडिया (social media) पर राखी के वीडियो पर किए गए कमेंट्स अजीबोगरीब और मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘राखी बनी फातिमा, फातिमा बनी रावण, और अब इसके पास 10 अलग-अलग चेहरे हैं’। कोई दूसरा यूजर हंसते हुए लिखा, ‘आज इसने अपनी असली रूप में हमें दिखा दिया’। और फिर एक और ने पर्व की याद दिलाते हुए लिखा, ‘अब कोई इसका दहन करो’। ऐसे ही हंसी-मजाक से भरपूर कमेंट्स सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं, और इससे हम सब अच्छे हुमौर में इस खास मौके का आनंद ले रहे हैं।