Bollywood Kissa : फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में विवाद और कहानियां एक सामान्य हिस्सा हैं, और कई सितारे (stars) फिल्मों के साथ-साथ विवादों का सामना करते हैं। वक्त के साथ कई एक्टर्स के बीच टकराव होता है, जिसका परिणाम वाद-विवाद की खबरों के रूप में सामने आता है।
इसी तरह, फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के बीच भी कई बार टकराव होता है, जिसका परिणाम फिल्मों पर भी पड़ता है। एक ऐसा विवाद 29 साल पहले भी हुआ था, जब अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सुहाग’ की डबिंग को आधे पर ही छोड़ दिया था। इस फिल्म का नाम ‘सुहाग’ था, जो साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सुहाग में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और नगमा (nagma) मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म सुहाग में अक्षय और करिश्मा की प्रोड्यूसर के साथ काफी अनबन हुई थी, जिसके चलते सुहाग का सुपरहिट गाना ‘गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा’ करिश्मा को छोड़कर नगमा पर फिल्माया गया था। इतना ही नहीं अक्षय का फिल्म के प्रोड्यूसर से भी विवाद हो गया था.
इस वजह से अक्की ने सुहाग की डबिंग बीच में ही छोड़ दी थी। इसके बाद फिल्म के आधे हिस्से में अक्षय की आधी आवाज डब करनी पड़ी। हालांकि, जब फिल्म सुहाग सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने शानदार ओपनिंग ली।
फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करिश्मा कपूर और नगमा के अभिनय की सराहना की गई। सुहाग का कुल बजट 3 करोड़ रुपये था और फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 12.05 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म हिट साबित हुई.