Karan Arjun village : यह बंधन तो प्यार का बंधन है इस गाने को सुनते ही हमारे मन में एक अलग ही चित्र छा जाता है जिसमें दो भाइयों की कहानी और मां की ममता की झलक देखने को मिलती है.
कब रिलीज हुयी थी फिल्म करण अर्जुन
फिल्म करण अर्जुन 1995 में रिलीज हुई थी रिलीज होने के इतने वर्षों बाद भी लोगों के दिल और दिमाग से फिल्म करण अर्जुन का अभी तक ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि लोग उसे नहीं भुला पाते हैं आज हम इस फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें करने जा रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल तक में अंत तक बन रहे.
पूरी फिल्म दो जगहों के इर्द-गिर्द घूमती है
फिल्म को देखने के बाद उसमें कई सुनहरे दृश्य दिखाई देते हैं जिससे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर में करण अर्जुन का वह गांव कौन सा है और आज वह कैसा दिखता है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि यह फिल्म दो जगह के इर्द-गिर्द ही घूमती है पहला जगह है करण अर्जुन का गांव और दूसरा जगह है ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली.
फिल्म करण अर्जुन को किसने बनाया था
लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि आखिर में फिल्म करण अर्जुन के निर्देशक कौन है तो आपको बता दे की फिल्म करण अर्जुन को रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बनाया था 90 के दशक की यह फिल्म बहुत ही हिट साबित हुई थी जिसको लोग आज भी टीवी या मोबाइल पर देखते हैं आज भी जब भी फिल्म करण अर्जुन की बात होती है तो उसके डायलॉग और सीन दिमाग में ऐसे बसे हुए हैं जैसे कि यह एक सच्ची घटना है.
इस शानदार महल को बनाया गया था ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली
आपको बता दें कि फिल्म का एक अहम हिस्सा है ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली जिस संपत्ति के लिए ही या पूरी फिल्म बनाई गई है फिल्म में बहुत सारे सीन दर्शाया गया है लेकिन कुछ दृश्य आज भी ऐसे हैं जिन्हें लोग नहीं भुला पाते हैं उन्हीं में से एक है ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली साथ ही करण अर्जुन का वह गांव जहां करण अर्जुन अपने मां के साथ रहते हैं इस फिल्म में शाहरुख खान सलमान खान काजोल ममता कुलकर्णी अमरीश पुरी जैसे कई दिग्गजों ने भूमिका निभाई है.
Karan arjun ka kila : जिस हवेली में हुयी थी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग, उसकी आज हो गयी है ये हालत
फिल्म करण अर्जुन की हवेली
फिल्मों का सबसे चर्चित हिस्सा एक हवेली थी जिस हवेली में करण अर्जुन के दादाजी रहते थे जिसमें दुर्जन सिंह ने उनकी हत्या कर दी थी और हवेली पर अपना कब्जा जमा दिया था आज वह हवेली बहुत ही दिव्य और भव्य हो चुकी है इस हवेली में कई अन्य फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है अगर आपको इसको देखना है तो आप इसके लिए यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं यूट्यूब पर इस हवेली के बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे अगर आप इसको लाइव देखना चाहते हैं तो आप टिकट खरीद कर अंदर जाकर इस सुंदर से महल का नजारा ले सकते हैं.
जिस फिल्म में हुयी थी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग वो कहा हैं
आपको बता दें की फिल्म जो हवेली ठाकुर दुर्जन सिंह की दिखाई गई है वह राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है जिसे सरिस्का पहले के नाम से जाना जाता है सरिस्का पैलेस एक हेरीटेज रिजॉर्ट है और वहां बहुत से लोग आते जाते हैं अब हम बात करते हैं दूसरे लोकेशन की यानी कि करण अर्जुन के गांव की बात करें तो या अलवर जिले के ही भानगढ़ में स्थित है आपको बता दें कि दुर्जन सिंह की हवेली को देखने के लिए आपको ढाई सौ रुपए का टिकट खरीदना पड़ता है और बात करें इसकी खूबसूरती को तो आज भी लोग इसको देखकर मनमोहित हो जाते हैं इस फिल्म में साजन चले ससुराल समेत कई अन्य फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर फिल्म Karachi To Noida Trailer में दिखी सच्चाई
फिल्म करण अर्जुन ने कितनी कमाई की थी?
90 के दशक में शाहरुख सलमान की जोड़ी ने धमाल ही मचा दिया था और यह सबसे बड़ी हिट फिल्में में शामिल हुई थी यह फिल्म उस समय पर 45 करोड रुपए का एक बड़ा कलेक्शन किया था आपको बता दे की सन 1995 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उसके बाद दूसरी फिल्म करण अर्जुन ही थी इन दोनों फिल्मों में शाहरुख खान नजर आए थे और यही से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ लिया था इस फिल्म में राखी का भी किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था.
किस गांव में फिल्म करण अर्जुन की हुई थी शूटिंग
आपको बता दे कि इस फिल्म में राखी ने मां का रोल निभाया है जब भी लोग उनके मेरे करण अर्जुन आएंगे जैसे डायलॉग सुनते हैं तो आज भी उनका रोम रोम सिहर उठता है आपको बता दें कि इस फिल्म में जिस गांव को दर्शाया गया है वह अलवर जिले में स्थित है यह गांव आज भी बेहद खूबसूरत सा लगता है आपको बता दे कि यह राजस्थान के अलवर जिले का भानगढ़ है आज ये गांव पूरा बदल सा गया है जिससे अब पहचानना मुश्किल हो गया है यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है इस गांव की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है इसी यही में कारण था कि इस गांव को करण अर्जुन की शूटिंग के लिए चुना गया था इस गांव में फिल्म के सभी कलाकार ज्यादा समय व्यतीत किए हैं अमरीश पुरी अब दुनिया में नहीं है लेकिन लोग आज भी उनके अभिनय के दीवाने हैं और उनको याद करते हुए इस फिल्म को जरूर याद करते हैं.
ये भी पढ़ें : Karan arjun ka kila : जिस हवेली में हुयी थी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग, उसकी आज हो गयी है ये हालत