Mahadev ka Gorakhpur : रवि किशन फिर एक बार अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं और अब उनकी नई फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है और इसमें वह एक जबर्दस्त अंदाज में दिख रहे हैं और रवि किशन एक नए अवतार में भी आपको देखने को मिलेंगे तो चलिए आपको इस पूरे फिल्म के बारे में बताते हैं.
पांच भाषा में रिलीज की जाएगी रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर
Contents
भोजपुरी बॉलीवुड, तमिल जैसी कई भाषा के दिग्गज अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का टीजर शुक्रवार शाम को फिल्म के निर्माताओं ने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया। फिल्म के टीजर में रवि किशन का जबरदस्त लुक नजर आ रहा है. यह फिल्म हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज होगी।
महादेव का गोरखपुर फिल्म में दो लोक में नजर आएंगे रवि किशन
‘महादेव का गोरखपुर’ के टीजर में अभिनेता रवि किशन के दो लुक नजर आ रहे हैं। एक लुक में वह महादेव के रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं तो दूसरे लुक में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर को देखकर आप समझ सकते हैं कि इस फिल्म में दो वक्त की कहानी दिखाई गई है. फिल्म के टीजर में 1727 की घटनाओं का जिक्र है, जहां मुजफ्फर खान ने आक्रमण किया था।
भगवान महादेव और पुलिस के रोल में दिखेंगे रवि किशन
टीजर में बताया गया है कि इस दुनिया में केवल दो चीजें ही शाश्वत हैं, अच्छाई और बुराई, जो कभी नहीं मरतीं। वे पुनर्जीवित होते रहते हैं। शरीर, आत्मा और संपूर्ण जीवन को महाकाल बताया गया है। रवि किसन के एक किरदार को महादेव का अंश बताया गया है. टीजर में एक पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए भी दिखाया गया है, ‘यूपी में दो हफ्ते में एक बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है।’ बाद में रवि किशन की एंट्री पुलिस ऑफिसर के तौर पर हुई.
फिल्म महादेव का गोरखपुर को लेकर क्या बोल रवि किशन
अभिनेता और सांसद रवि किशन खुद महादेव के भक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘महादेव का गोरखपुर’ एक अद्भुत फिल्म बनी है. यह फिल्म महादेव शिवाजी की महिमा और आस्था का गुणगान करती है। यह अकल्पनीय है, ऐसा वर्णन पहले किसी फिल्म में नहीं देखा गया है. महादेव जी ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’ इस फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी.
‘महादेव का गोरखपुर’ का निर्माण रवि किशन ने प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन के साथ किया है। फिल्म का निर्देशन राजेश मोहनन ने किया है और इस फिल्म की कहानी साई नारायण ने लिखी है। रवि किशन ने कहा, ‘इस फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और उसके आसपास की गई है। इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला.