Subrat Ray Sahara died : बुधवार शाम सुब्रत रॉय सहारा (Subrat Ray Sahara) का पार्थिव शरीर सहारा सिटी (sahara city) पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। उनके शव का गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भैंसाकुंडा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सुब्रत राय के बेटे नहीं देंगे मुखाग्नी
सुब्रत रॉय (Subrat Ray Sahara) के दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो विदेश में हैं। वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे. पोता हिमांको लंदन में पढ़ता है। इससे पहले सुबह 10 बजे सहारा सिटी से अंतिम यात्रा निकलेगी. इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कई वीआईपी और बड़ी संख्या में सहारा ग्रुप के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे.
सहारा श्री को कौन देगा मुखाग्नी
सहारा श्री सुब्रत राय को उनका पोता हिमंक देगा मुखाग्नी हिमांक सीमांतो का बेटा है, बुधवार शाम जैसे ही सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर सहारा सिटी लाया गया तो कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता अरविंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्रा, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना, अनुग्रह नारायण सिंह, अम्मार रिजवी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इसके अलावा पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल अपने बेटे मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ सहारा शहर पहुंचे.
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
गुरुवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर सहारा सिटी से भैष्यकुंडा ले जाया जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह दस बजे निकलेगी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कई वीआईपी के भी आने की संभावना है.
बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी दी श्रद्धांजली
स्मिता ठाकरे और बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वहीं, सहारा ग्रुप से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें : Sahara Refund after Death of Subrat Roy : क्या सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी मिल सकेगा निवेशकों का पैसा
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : PM मोदी ने आखिर क्यों कहा राहुल को मूर्खों का सरदार