Jabalpur News : जबलपुर जिले के घमापुर थाना क्षेत्र निवासी एक एक युवक से एप डाउनलोड करवाने के नाम पर जालसाजों ने बैंक एकाउंट से पौने 2 लाख रुपए गायब कर दिए। पुलिस के अनुसार गुरुवार को कृष्णा कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वे गोरखपुर स्थित एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर हैं। गत 9 जुलाई 2023 की सुबह उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें यह बताया गया था कि कुछ छोटे-छोटे टॉस्क दिए जाएँगे और उन्हें पूरा करने पर रुपए भी मिलेंगे। इस पर जब उन्होंने हाँ में जवाब दिया तो व्हॉट्सअप मैसेज के माध्यम से एक एप डाउनलोड कराया गया।
उक्त एप को मोबाइल पर लॉगिन किया तो तभी एक लिंक भेजी गई और उस पर फॉलो किया तो टॉस्क पूरा हुआ तो उनके बैंक एकाउंट में 500 रुपए आ गए।
अलग-अलग दिनों में गायब हो गए रुपए
पीड़ित के अनुसार अगले दिन बैंक खाते में 425 रुपए आने के बाद 11 जुलाई 2023 को पुनः प्रीपेड टॉस्क दिया गया। इस पर उन्होंने उक्त टॉस्क पूरा करने के लिए जब अपने 1 हजार रुपए लगाए। तब 850 रुपए एकाउंट में आए, लेकिन इसी बीच अलग- अलग किश्तों में पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 1 लाख 70 हजार रुपए गायब कर दिए गए। रिपोर्ट पर धारा 318(4) बीएनएस का मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं