MP NEWS : पीएमश्री उड़ान योजना के तहत सिंगरौली से रीवा, जबलपुर व भोपाल के लिए शुरू की गई एयर टैक्सी सेवा से लोगों को जोडने के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड ने एक पहल की है। इसमें उसने 12 से 31 अगस्त तक यात्रियों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। यह पहल रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास अवसर को देखते हुए की गई है। फ्लाई ओला के भोपाल प्रतिनिधि नवीन किशोर ने बताया कि मप्र के पर्यटन स्थलों तक लोगों की पहुंच सुगम बनाने सफलतापूर्वक संचालित पीएमश्री वायु सेवा के सफर को टूरिज्म बोर्ड की ओर से और खास बनाया गया है। इसके तहत वायु सेवा में 12 अगस्त से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट दर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 31 अगस्त तक लागू रहेगी। बताया कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक जगहों की यात्रा 31 अगस्त तक आधी दर में कराई जाएगी।
ये है पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शेड्यूल
- सोमवार को भोपाल- इंदौर-जबलपुर-रीवा- जबलपुर-इंदौर- भोपाल
- मंगलवार को भोपाल-जबलपुर- रीवा-सिंगरौली-रीवा- जबलपुर-भोपाल
- बुधवार को भोपाल-खजुराहो- रीवा-सिंगरौली-रीवा- खजुराहो-भोपाल
- गुरुवार को भोपाल- ग्वालियर-खजुराहो रीवा-खजुराहो- ग्वालियर-भोपाल
- शनिवार को भोपाल-खजुराहो- रीवा-सिंगरौली-रीवा- खजुराहो-भोपाल
- रविवार को भोपाल- उज्जैन-भोपाल- जबलपुर-उज्जैन- भोपाल
ये भी पढ़ें : Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी ने 42 हजार लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता, जाने क्यों गई इनकी नौकरी