Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां में पदस्थापना के दौरान लाखों रुपये का गबन करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटहाडांड़ के प्राचार्य अमृत लाल प्रजापति को लोक शिक्षण संचालनालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 15 दिवस का समय देते हुए पक्ष रखने के लिए कहा है।
दरअसल, अमृत लाल प्रजापति 2020-21 के दौरान शाउमावि बरगवां में प्राचार्य के रूप में पदस्थ रहे। इस दौरान शासन से आई स्थानीय निधि, मरम्मत निधि का भुगतान कार्य दिखाते हुए किया था, लेकिन न तो विद्यालय का मरम्मत कराई गई थी और न ही खरीदी ही हुई थी। उधर, स्थानीय लोगों को इसकी भनक पहुंच गई थी। इसके बाद आकाश तिवारी ने अमृत लाल प्रजापति की अनियमितता की शिकायत की थी।
जिसकी जांच सहायक संचालक शिक्षा आरडी साकेत ने की। जांच प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने अमृत लाल प्रजापति के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कहा है कि जांच में अधिरोपित राशि वसूली के लिए असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने, वेतन से राशि की कटौती करने की कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए 15 दिन में प्रक्ष प्रस्तुत करे, अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम