Singrauli Bulldozer Action : लूटपाट की वारदातों में शामिल तीन शातिर अपराधियों के घर में मंगलवार को प्रशासन का बुल्डोजर गरजा और अवैध रुप से बनाए गए मकानों को तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि अपराधी रोहित उर्फ सुलेंदर भांट पिता बृहस्पति भाट उम्र 26 साल, अरविंद उर्फ बब्लू भांट उम्र 21 साल पिता बृहस्पति भांट दोनो निवासी बलियरी, सलमान खान उर्फ लाला मुसलमान पिता मुन्ना खान उर्फ अब्दुल कलाम उम्र 26 साल निवासी वर्दी चितरंगी हाल निवासी बलियरी ने जून माह में एक व्यापारी के मुनीम के साथ लूट करने की नीयत से गोली चलाई थी और चाकू से हमला किया था। एक अन्य व्यक्ति के साथ भी चाकू की नोक पर रखकर लूट की थी। आरोपियों द्वारा बलियरी स्थित सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए थे, जिनको मंगलवार को जमींदोज कर दिया गया है।
परिवार वालों ने किया विरोध
अपराधियों के मकानों को तोड़ने के लिए मंगलवार की सुबह ही नगर निगम, पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया था। मकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी बुलाई गई थी। हालांकि अपराधियों के परिवार वालों ने मकान तोड़ने का विरोध किया लेकिन बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के आगे उनका विरोध नहीं चल सका। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी दिवेदिता गुप्ता के निर्देश पर की गई कार्रवाई में तहसीलदार रमेश कोल, थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार सहित नगर निगम और राजस्व विभाग का अमला उपस्थित था।
50 लाख कीमत की है जमीन
जिस सरकारी जमीन पर अपराधियों ने कब्जा कर मकान बना रखा था, वह सरकारी जमीन 50 लाख रुपए कीमत की बताई जा रही है। अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार रमेश कोल द्वारा नोटिस भी पूर्व में जारी किया गया था, लेकिन नोटिस दिए जाने के बाद भी अपराधियों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया था। अपराधियों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई किए जाने से जिले के अन्य अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिन अपराधियों ने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है, उन सभी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने की सोचे भी न।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में हुआ बदलाव, पांच दिन बाद अगस्त माह का नहीं मिलेगा राशन
ये भी पढ़ें : Bargawan Railway Station Train Stop : सिंगरौली के बरगवां में आज से शुरू होगा आठ ट्रेनों का प्रायोगात्मक ठहराव