Bandhavgarh Tiger Reserve : मंगलवार देर रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में एक बार फिर बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। तीन दिन में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बाघ ने रविवार और सोमवार को दो ग्रामीणों पर हमला किया था. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Contents
Bandhavgarh Tiger Reserve : मंगलवार देर रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में एक बार फिर बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। तीन दिन में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बाघ ने रविवार और सोमवार को दो ग्रामीणों पर हमला किया था. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.तीन दिन में तीसरा हमला
Bandhavgarh Tiger Reserve पता चला है कि पाटघर इलाके के बमेरा गांव में दम्मा यादव उम्र 60साल के घर के आंगन में बाघ भैंस का शिकार कर रहा था.जिससे भयभीत होकर गाय तेज आवाज करने लगी जिसे सुनकर दम्मा यादव जाग गया। जैसे ही वह घर से बाहर निकला, बाघ ने उस पर झपट्टा मार दिया, इससे घर में सो रहे लोग जाग जाते हैं।
हमले के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। मामले की जानकारी क्षेत्र की टीम को दी गयी. एरिया ऑफिसर अर्पित मायराल टीम के साथ दम्मा को जिला अस्पताल ले गए। यहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
तीन दिन में तीसरा हमला
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर क्षेत्र में तीन दिन में तीसरी बार बाघ ने हमला किया। रविवार को बकेली बीट में बाघ ने बद्री यादव (70) को घायल कर दिया। श्याम किशोर पाल (18) पर सोमवार को बाघ ने हमला कर दिया। इस बार घर के आंगन में वृद्धा पर हमला किया गया.