Indore Crime News : मध्य प्रदेश (MP) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में धोखाधड़ी (Fraud) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई बदमाश किसी न किसी को चूना लगा रहा है। इसके लिए उन्होंने नए-नए तरीके भी ईजाद कर लिए हैं, जिससे लोग बिना अंदाजा लगाए ही बदमाशों के जाल में फंस जाते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घटना इंदौर शहर में घटी.
दरअसल, महिला अपने पति को घर बुलाने के लिए तंत्र क्रिया करके तांत्रिक के पास पहुंची, लेकिन तांत्रिक अपनी फर्जी तंत्र क्रिया से उसके पति को घर तो नहीं बुला सका, लेकिन उसे लालच देकर उससे 3 लाख रुपये ऐंठ लिए।
उसे पैसे दोगुना करने का लालच दिया
भवरकुआं थाना क्षेत्र की एक महिला को एक तांत्रिक ने अपने जाल में फंसाया और उससे 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। जांच अधिकारी एसआई दिनेश ने बताया कि इलाके की एक महिला ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह इलाके में रहने वाले एक तांत्रिक के पास गई थी। पति के लापता हो जाने के कारण उसे एक तांत्रिक की मदद लेनी पड़ी, लेकिन महिला का कहना है कि तांत्रिक उसके पति को न ढूंढ सका और न ही उसके बारे में कुछ बता सका, लेकिन महिला से तीन लाख रुपये ले लिये. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने कर्ज लेकर यह रकम तांत्रिक को दी थी. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Salaar Vs Dunki : बाहूबली प्रभास और पठान शाहरुख़ खान में होगा महामुकाबला, तैयारियां जोरों पर
ये भी पढ़ें : Kanguva Movie : इस फिल्म का ट्रेलर देख लोग बोले बाहुबली और पठान को करेगी पस्त, हीरो के लुक ने लोगों का मोहा मन