MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) बस कुछ ही दिन दूर हैं. प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है, लेकिन बगावत अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. बिना टिकट मिलने से नाराज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार को टिकट मिला और उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता विक्की यादव (Congress leader Vicky Yadav) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विक्की यादव को उज्जैन उत्तर से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है. लेकिन सोमवार को पीसीसी कमलनाथ (PCC Kamal Nath) से मुलाकात के बाद विक्की यादव ने अपना मन बदल लिया. टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ दी और दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए.
कांग्रेस में वापसी के बाद विवेक यादव ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ”टिकट नहीं मिलने से मैं निराश जरूर था, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेरे संपर्क में रहे. कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की पहले ही फोन पर चर्चा हो चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मुझसे मिलने मेरे घर आये.
सोमवार को कुलदीप इंदौरा घर आए और मुझसे कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर कमल नाथ के आदेश पर पार्टी में काम करूं। मुझे भोपाल ले चलो कमल नाथ जी से मिलवाने। तब कमलनाथ ने मुझसे कांग्रेस पार्टी में काम करने को कहा. कमल नाथ से मिलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी, मैं वही करूंगा.”