Singrauli Election News : विधानसभा निर्वाचन के लिए मंगलवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी क्षेत्र से प्राप्त आवेदन पत्रों की रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संवीक्षा जांच की गयी जिसमें एक दर्जन नामांकन फार्म निरस्त कर दिये गये। नाम वापसी के पूर्व तक तीनों विधान सभा में 39 प्रत्याशी मैदान में है। इस दौरान चुनाव प्रेक्षक भी मौजूद रहे.
विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली की सर्वोीक्षा जाँच में 16 अभ्यार्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। रिटर्निंग आफीसर श्री शुक्ला ने बताया चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा प्रत्यासी बहुजन समाजपार्टी, रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी, राम निवास शाह भारतीय जनता पार्टी तथा रेनू शाह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। साथ ही अजिमुला प्रत्यासी आजाद सामाजपार्टी कांशी राम, अश्वनी कुमार शाह प्रत्यासी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, ओम प्रकाश singh समाजवादी पार्टी, कुन्दन पाण्डेय विन्ध्य जनता पार्टी, चतुर्गुन पाल भारतीय शक्ति चेतना पाटी का नामांकन पत्र सर्वोक्षा उपरांत विधिमान्य मिले। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी पिन्टु साल कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, महेश प्रताप सिंह प्रत्यासी कम्प्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया रामेश्वर पाण्डेय अधिवक्ता समान आदमी समान संग गुप्ता, माधवेन्द्र शुक्ला, लगनधारी वर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के नामांकन संवीक्षा जाँच उपरांत विधिमान्य पाये गये।
वही चितरंगी विधान सभा के रिटर्निग अधिकारी असवन राम चिराव के द्वारा नामांकन पत्रो की संवीक्षा जाँच की गई। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से निर्वाचन लड़ने वाले 17 अभ्यार्थियों के नामांकन पत्र की जाँच उपरांत विधिमान्य पाये गये। रिटर्निंग आफीसर चितरंगी असवन राम चिरावन ने बताया कि कि नामांकन पत्रो की समीक्षा उपरांत महादेव सिंह प्रत्यासी आम आदमी पार्टी, मानिक सिंह प्रत्यासी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राधा सिंह भारतीय जनता पार्टी नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये। छोटे लाल सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, नवल सिंह राष्ट्रीस गोडवाना पार्टी, शैलेन्द्र सिंह गोंडवना गणतंत्र पार्टी, सीमा पनिका पीपल्स पार्टी आफ इंडिया समान आदमी समान पार्टी, श्रवण कुमार सिंह समाजवादी पार्टी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये नवाबी एवं सूर्य प्रताप सिंह के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।
देवसर विधान सभा के रिटर्निंग आफीसर अखिलेश सिंह के द्वारा नामांकन पत्रो की संवीक्षा जाँच की गई। विधानसभा क्षेत्र देवसर को संमीक्षा जाँच में 12 अभ्यार्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। उन्होंने बताया सवीक्षा जाँच उपरांत वंशर्माणि वर्मा प्रत्यासी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश, रतिभान प्रसाद आम आदमी पार्टी, राजेन्द्र मेश्राम भारतीय जनता पाटी, शिव शंकर प्रसाद बहुजन समाज पार्टी, दिनेश कुमार भारतीय क्रांति संघ पाटी प्रमिला वर्मा प्रत्यासी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक रामदीन साकेत समान आदमी समान पार्टी, लालपति साकेत गोडवाना गणतंत्र पार्टी, शिवकली साकेत कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, डॉ सुषमा प्रजापति समाजवादी पार्टी श्रीनिवास प्रजापति, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी तथा अनारकली प्रजापति निलयी का नामांकन पत्र सवीक्षा उपरांत सही मिला। उन्होंने बताया निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते हैं। तत्पश्चात अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।
इन अर्थियों के निरस्त हुये नामांकन पत्र
नाम निर्देशन फार्म के संवीक्षा के दौरान देवसर विधान सभा क्षेत्र से सुनीता साकेत, बल्ली बसोर, सरोज कुमारी साकेत एवं रामाशंकर का फार्म निरस्त किया गया है। इनके नामाकन कामों में शपथ पत्र में कई कालम रिक्त होने, दस प्रस्तावकों के हस्ताक्षर कराने, अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित न होने के कारण अस्वीकार किया गया है वहीं चितरंगी विधान सभा से अभय राज माझी जनअधिकारी पार्टी, रामानुज सिंह बीएसपी, भाईलाल जनसेवा ड्राईवर पार्टी एवं कला प्रसाद निर्दलीय का नामांकन फार्म निरस्त किया गया है। साथ ही सिगरौली विधान सभा से संतोष कुमार कुशवाहा भारतीय सुभाष सेना, भगवान प्रसाद तिवारी, रामचन्द्र कोल, श्यामलाल कोल निर्दलीय का फार्म निरस्त हुआ है।
39 अर्थियों के नामांकन फार्म वैध, मान मनौव्वल शुरू
सिंगरौली देवसर एवं चितरंगी विधान सभा के 39 अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म वैध पाये| गये है। सिगरौली में 16, देवसर में 12 एवं वितरंगी में 11 फार्म स्वीकार कर लिये गये है। इधर दो नवम्बर तक नामांकन फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गयी है। जिसमें अब प्रत्याशियों के यहाँ पहुंच मान मनौवल एवं रूढ़ों का मनाने के लिये दौर तेज हो गया है। राजनैतिक गुणा भाग लगाकर अपने अंकगणित को बैठाने के लिये प्रत्याशियों द्वारा कवायदें की जा रही है। उन्हें इस बात का डर है कि बागी होकर चुनाव में आ गये तो चुनावी राह कठिन हो जायेगी। इसमें बड़े-बड़े नेताओं का भी सहारा लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Singrauli Election News : नामांकन के आखिरी दिवस 51 अभ्यार्थियो द्वारा दाखिल किया गया नामांकन पत्र