Lokayukt Rewa Action : सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन रिश्वत लेने का खेल नहीं रुक रहा है ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से आया है जहां एक बाबू 2500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है यह पूरी कार्यवाही रीवा लोकायुक्त द्वारा की गई है तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटवा जिला सिंगरौली ने शिकायत की थी की वेतन का एरियर्स निकालने के लिए बाबू द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को की गयी थी इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी अशोक कुमार पांडे सहायक ग्रेड 3 संकुल विद्यालय जयंत जिला सिंगरौली द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की जा रही है, जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी, आज दिनांक 28.6.2024 को आरोपी को 2500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया.
ट्रेपकर्ता अधिकारी
जियाउल हक निरीक्षक के साथ साथ प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री जियाउल हक निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है.