Kachanar City Temple : देश दुनिया में मध्य प्रदेश अपनी ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे ही खूबसूरत मंदिर के बारे में जानकारी लेकर आयें है जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं आज हम आपके लिए जिस शिव मंदिर के बारे में बताने वाले हैं वह शिव मंदिर पूरे मध्य प्रदेश में सबसे बड़े शिव जी का मंदिर है यहां पर आपको 75 फीट ऊंचे भगवान महादेव के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा तो चलिए अपने इस लेख में उसे अद्भुत मंदिर Kachanar City Temple के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं.
मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी शिव प्रतिमा Kachanar City Temple
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित कचनार सिटी में विराजित भगवान भोलेनाथ की 76 फीट ऊंची बड़ी प्रतिमा लोगों का ध्यान अपने तरफ खींच लेती है यह प्रतिमा मध्य प्रदेश में भोलेनाथ की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है और भारत के 10 सबसे उंचे महादेव के मूर्तियों में गिनी जाती है यह मंदिर विजयनगर क्षेत्र में कचनार सिटी के बड़े शंकर की प्रतिमा देखने को लोग दूर-दूर से खींचे हुए चले आते हैं यह जगह भक्तों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी बहुत खास बन जाती है.
हर महीने लोगों की रहती है भरी भीड़
यहां पर एक शानदार गुफा भी आपको देखने को मिलती है गुफा में एक दरवाजे से घुसते हैं और घुसते ही यहां पर 12 शिवलिंगों के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है इसके साथ ही यह शिव मंदिर मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में विख्यात है यहां पर यह ढाई एकड़ जमीन पर यह मंदिर परिसर बसा हुआ है मानसून के समय पर यहां पर पेड़ों की हरियाली और ज्यादा बढ़ जाती है यहां पर आपको कई सुंदर-सुंदर वृक्ष देखने को मिल जाएंगे यहां के मैदान में आपको बहुत ही सुंदर और नरम खास देखने को मिल जाती है.