Ravi Kishan And Manoj Tiwari : भोजपुरी इंडस्ट्री की जब बात आती है तो हमारे सामने सबसे पहला चेहरा मनोज तिवारी और रवि किशन का ही आता है आज तो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई बड़े चेहरे हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब भोजपुरी को मनोज तिवारी और रवि किशन के नाम से ही जाना जाता था लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब मनोज तिवारी और रवि किशन एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे और वह एक दूसरे की शक्ल भी देखना नहीं चाहते थे तो चलिए आपको एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं.
रवि किशन ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया. चाहे वह मनोज तिवारी से दुश्मनी हो या फिर उनका घमंड, वह उनसे जुड़े विवादों पर बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा, जिसकी वजह से उनके और मनोज तिवारी के बीच दुश्मनी बढ़ गई.
रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच 36 का आंकड़ा था
जब रवि किशन से मनोज तिवारी के बारे में पूछा गया तो रवि किशन ने कहा, ‘हम दोनों 13 साल तक एक दूसरे के दुश्मन थे. हम दोनों प्रतिस्पर्धी थे। हम कभी भी एक मंच पर नहीं रहे. अगर हम दोनों को पता चल गया कि वह उधर से आ रहा है तो हम यहां से चले जायेंगे. उस वक्त हमारे आसपास कई अजीब लोग घूम रहे थे. हमारे कान भर दिए. तो वो लोग उसके खूब कान भरते थे. मैं अकेला हूं.. मैं उससे कहता था कि तुम एक गायक हो और मैं एक प्रशिक्षित अभिनेता हूं.. हमारे बीच दुश्मनी क्या है, हम दोनों साथ रहेंगे।
इसके साथ ही रवि किशन ने उस फिल्म के बारे में भी बात की जिसमें उन्होंने मनोज तिवारी के साथ चोर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में मनोज तिवारी ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. ऐसे में रवि किशन उनके सामने झुकना नहीं चाहते थे, जिसके चलते सेट पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. रवि किशन ने कहा कि उनके प्रशंसक नहीं चाहते कि वह किसी के आगे झुकें.
ये भी पढ़ें : क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर फिल्म Karachi To Noida Trailer में दिखी सच्चाई
ये भी पढ़ें : Bollywood की नीद हराम करने आ रही है साउथ के इस एक्टर की दमदार फिल्म, इन दिन हो रही रिलीज
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : इस फिल्म को बनाते समय अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर का हो गया था झगड़ा, रिलीज हुई तो कर डाली 4 गुना कमाई