72 billion box office collection : भारत में हॉलीवुड फिल्मों का Box office collection कम रहता है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो इतनी कमाई करती हैं कि बॉलीवुड फिल्में (bollywood movies) भी फीकी पड़ जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है, जिसका बजट 29.64 अरब रुपए था। लेकिन फिल्म ने दुनिया भर में 71.49 अरब रुपये की कमाई की।
फिल्म है एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) जो 2018 की एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर की विनाशकारी घटनाओं के बाद तबाह हुए ब्रह्मांड की कहानी बताती है, Avengers Endgame का निर्देशन एंथनी रूसो और जो रूसो ने किया है। इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो और क्रिस हेम्सवर्थ शामिल हैं।
इस हॉलीवुड फिल्म ने भारत में 373.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सीरीज की बात करें तो एवेंजर्स की चार सीरीज हैं जिनमें से पहला पार्ट 2012 में एवेंजर्स आया था। इसके बाद 2015 में एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और 2018 में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर आई।
ये भी पढ़ें : Film Parvarish Remake : सन्नी देओल ने की अमिताभ बच्चन की कॉपी, और फिल्म हो गयी ब्लाकबस्टर, खूब छापे नोट
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : बॉलीवुड के दो जिगरी दोस्त महेश भट्ट और विनोद खन्ना आखिर क्यों बन गये थे एक दुसरे के दुश्मन
ये भी पढ़ें : Katrina Kaif First Movie : कैटरीना कैफ की पहली फिल्म कौन सी थी, जिसमे अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज ने मचाया था धमाल
ये भी पढ़ें : Dev Anand Ancestral Property : जाने ऐसी कौन मजबूरी थी जिसके कारण देव आनंद का 22 मंजिला मकान बिका
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : क्या हुआ था जब रेखा ने खुलेआम किया था अपने प्यार का इजहार, जया बच्चन को लेकर भी दिया था बड़ा बयान