Singrauli : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राजनारायण अग्रणी महाविद्यालय में अगले सत्र से बीएड की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम में बीएड संकाय का अलग से भवन बनाने की तैयारी हो रही है। जिसका निर्माण वर्तमान कॉलेज परिसर में ही किया जाएगा। इसके साथ भूमि विवाद का समाधान करने की भी पहल की गई है। गत दिनों सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह संग प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी व शैक्षणिक स्टाफ की बैठक में इन बिंदुओं के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय हुआ कि लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का पटाक्षेप करने के लिए सभी पक्षों के साथ संवाद कर रास्ता निकाला जाए। प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने कॉलेज व निजी मालिकों की जमीन का डाटा तैयार करा लिया है। उनके साथ कुछ माह पहले बैठक भी हुई थी, लेकिन राजस्व कर्मियों की उदासीनता से जमीन की अदला-बदली नहीं हो पाई। विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि खेल मैदान में जिनकी जमीन फंस रही है उनको प्रशासनिक भवन के बगल में स्थित कॉलेज की भूमि देकर विवाद समाप्त किया जाए। इसके बाद बीएड संकाय के साथ कॉलेज स्टाफ के आवासों का निर्माण कराया जाए। इसके पहले पुष्पगुच्छ देकर विधायक रामनिवास शाह का स्वागत करने के साथ शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान भी किया गया।
नवीन परिसर में दो हॉस्टल बनाने पर भी सहमति
बैठक के दौरान यह भी निर्णय हुआ कि वर्तमान कॉलेज के लिए गेट के बाहर बने प्रतीक्षालय के बगल से मॉडल रोड तक अलग मार्ग का निर्माण कराने की बाधाएं दूर की जाएंगी। इसके अलावा गनियारी में बन रहे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 सीटर छात्रावासों का अलग-अलग निर्माण कराया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को सहूलियत होगी।
सीएसआर से कार्य कराने विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक रामनिवास शाह ने कॉलेज की समस्याओं के समाधान में सहयोग करने के साथ सुविधओं की स्थापना करने व कैम्पस डेवलपमेंट के लिए एनटीपीसी व एनसीएल के सीएसआर मद से वित्तीय मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर प्राचार्य ने जानकारी दी कि पीएम उषा योजना के तहत कॉलेज को फंड मिल रहा है। जरूरत पर सीएसआर के तहत विकास प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। बैठक में पार्षद संतोष शाह सहित सहायक प्राध्यापक और अतिथि विद्वान भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : रक्षाबंधन पर जिला जेल पहुंचे सिंगरौली विधायक एवं कलेक्टर, राखी बंधवाकर दिए कई तोहफे
ये भी पढ़ें : Singrauli News : प्रोफेसर के घर चोरी, मोबाइल शॉप में चोरी और अब पीएम आवास में चोरी, दहशत में लोग