MP IPS Transfer List : पिछले दिनों मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली थी जिसमें प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर और प्रमुख सचिवों का तबादला किया गया था और बीच-बीच में कुछ आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे लेकिन अभी बहुत से जगह पर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर पेंडिंग पड़ा हुआ है जिसको लेकर अब ट्रांसफर की कवायद शुरू कर दी गई है और जल्द ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक जगह से दूसरे जगह बदल जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कर चुके हैं चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के बीच चर्चा भी हो चुकी है और सितंबर महीने के पहले सप्ताह में कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
इन आईपीएस अधिकारियों का तबादला होना निश्चित
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार जल्द ही बड़ा निर्णय लेनी वाली है जिसमें सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और नर्मदापुरम के गुरु करण सिंह 3 वर्ष पूरे कर चुके हैं इसके साथ ही भोपाल की डीसीपी श्रद्धा तिवारी भी दिसंबर 2024 में 3 वर्ष पूर्ण कर लेंगी पुलिस महा निरीक्षक में उज्जैन के संतोष सिंह भी 3 वर्ष पूरे कर लेंगे इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों में चंचल शेखर, रवि गुप्ता, मनीष शंकर शर्मा, योगेश देशमुख, उपेंद्र जैन, राजेश गुप्ता, सुधीर शाही और शैलेश सिंह भी लगभग 3 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारियों की प्रतिस्थापना दो या तीन वर्ष की अवधि को ध्यान में रखकर की जाएगी पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा करने के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : शासकीय उचित मूल्य दुकान कैम्हाडाड में हितग्राहियों को चार महीनों से नहीं मिला राशन
ये भी पढ़ें : Singrauli News : कांग्रेसी नेता ने की बीज भण्डार की शिकायत, बीज भंडार हुयी सीज