Varanasi News : साप्ताहिक अखबार से जुड़े एक शख्स को TRP के लिए मां भगवती दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी करना और उसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड करना महंगा पड़ गया है. वीडियो वायरल (video viral) होते ही आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोपी संपादक अमित मौर्य (Editor Amit Maurya) की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
शिवपुर थाना क्षेत्र के राज राजेश्वरी नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले आरोपी पत्रकार अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) ने सोशल मीडिया पर नवरात्रि की महानवमी तिथि पर मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो बनाया था. वीडियो वायरल होते ही राज राजेश्वरी नगर कॉलोनी के लोगों की नजर इस पर पड़ी और रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) गेट के अंदर से ही लोगों से बहस करने लगा। इससे गुस्साए लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह वाराणसी का दलाल पत्रकार है जिसका नाम है अमित मौर्या।@varanasipolice @Uppolice से निवेदन है कि सुनिश्चित करें यह जेल गया कि नहीं और अगर जेल गया तो बाहर ना आए। हमारे साथ धर्म में हमारी मां दुर्गा को वैश्या बोलना हमारे धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ है। @itsDivasChoice… pic.twitter.com/qxNtWUPsVv
— Saurabh Maurya (@vbdsaurabh) October 24, 2023
राजराजेश्वरी नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा और सचिव आनंद सिंह समेत अन्य ने आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बावजूद लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
जगत जननी माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वघोषित पत्रकार अमित मौर्या को लोगों ने @Uppolice के हवाले किया…!
वाराणसी के रहने वाले अमित का माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करते वीडियो हुआ था वायरल…!
सनातन धर्म की जय🙏❤️🚩
जय श्री राम🙏 pic.twitter.com/x1BE1oLyky
— Vishal Dubey🇮🇳 (@iamvishaldubey) October 25, 2023
आरोपी को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) के खिलाफ लालपुर-पांडेपुर थाने में पहले से ही रंगदारी, रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज है. पिछले दिनों पांडेपुर हासिमपुर निवासी पूर्वाचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने लालपुर-पांडेपुर थाने में अमित मौर्य के खिलाफ रंगदारी, रंगदारी और धमकी का केस दर्ज कराया था।
इससे पहले अमित मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अमित मौर्य ने यूट्यूब पर मां दुर्गा पर अमर्यादित टिप्पणी वाला वीडियो अपलोड कर मर्यादा की सीमाएं लांघ दी हैं।
ये भी पढ़ें : Karan arjun ka kila : जिस हवेली में हुयी थी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग, उसकी आज हो गयी है ये हालत
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : किस देश में समोसे पर बैन लगा है?, खाने, बनाने और बेचने पर मिलती है खतरनाक सजा
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : इस सीट पर दो सगे भाइयों के बीच है सीधी टक्कर, राजनीति के लिए दोनों एक दुसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल