Bollywood Kissa : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हर कोई फैन है। अमिताभ बच्चन का लुक और तस्वीरें शायद ही किसी को पसंद ना आएं, अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को हुआ था. अमिताभ का दूसरा जन्मदिन उनके दूसरे जन्मदिन यानी 2 अगस्त को था।
फिल्म कुली के सेट पर हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था। एक एक्शन सीन था जिसे अमिताभ की डमी पर फिल्माया जाना था लेकिन अमिताभ ने उस सीन को खुद करने का फैसला किया था।
कुली के सेट पर बिग बी का एक्सीडेंट हो गया
फिल्म कुली के एक सीन में वह टेबल पर गिर जाते हैं और जमीन पर लोट-पोट हो जाते हैं. मेज से गिरकर उसका पेट मेज के कोने पर लगा और उनकी तिल्ली फट गई। चोट लगने की वजह से अमिताभ के शरीर से अचानक काफी खून बहने लगा। अमिताभ दर्द से छटपटा रहे थे और उनके आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
फिल्म कुली के सेट पर चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन को किस हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
फिल्म कुली के सेट पर चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसके शरीर से घायल तिल्ली को शल्य चिकित्सा द्वारा हटा दिया जाता है। इसके बाद भी अमिताभ की हालत गंभीर बनी हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि कुछ मिनटों के लिए अमिताभ बच्चन पूरी तरह से मृत लग रहे थे। डॉक्टरों ने अमिताभ के दिल में एड्रेनालाईन इंजेक्ट किया और कुछ ही क्षणों में अमिताभ बच्चन होश में आ गए।
आज भी अमिताभ बच्चन के दो-दो जन्मदिन मनाए जाते हैं
इस हादसे के बाद यह अमिताभ का दूसरा जन्म माना जाता है। आज भी 2 अगस्त को अमिताभ को उनके जन्मदिन पर करीबी दोस्त बधाई देते हैं, वो ऐसा मानते हैं की इस दिन अमिताभ बच्चन का दूसरा जन्म हुआ था.
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : 10 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री, 5 साल बाद शादी, फिर 2 साल बाद बन गयी माँ